sambhavkumar
sambhavkumar

पटना NIT की छात्रा को Facebook ने दिया 1.6 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज

पटना
जानकारी के मुताबिक राजधानी के NIT के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा अदिति (जो कि अभी फाइनल ईयर में हैं) को फेसबुक की तरफ से 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. अदिति अब फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियरिंग के पद पर काम करेंगी. इसके साथ ही अदिति ने पिछले 5 वर्षों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अदिति को पटना NIT में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. फेसबुक की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.

बताया जा रहा है कि अदिति को जनवरी महीने में ही ऑफर लेटर मिल गया था. पटना एनआईटी में पढ़ने वाली आदिति झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाली हैं. उनके पिता संजय तिवारी टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि माता मधु सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. अदिति की इस उपलब्धि से जहां एनआईटी के शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है, वहीं बाकि छात्र-छात्राओं ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए अदिति को बधाई दी है.

पटना NIT में फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का मल्टीनेशनल कंपनी में हर वर्ष चयन किया जाता है और पैकेज भी काफी ज्यादा होता है. पिछले 5 साल से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज पर यहां के किसी छात्रों का चयन नहीं हुआ था. अदिति ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर संस्थान का मान बढ़ाया है.

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan