दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की साहित्यिक समाज (literary society) ने national book trust के सहयोग से आज राष्ट्रीय युवा दिवस को ऑनलाइन मंच के माध्यम से खूब उत्साह से मनाया। यह प्रोग्राम 12 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजे स्थापित किया गया । इसमे विभिन्न पुस्तकों के बारे में चर्चा भी की गई।
इस राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इतिहासकार और कवि "श्री विक्रम संपाथ" जी उपस्थित रहे उन्होंने "स्वामी विवेकानन्द" के बारे में बताते हुए युवा पीढ़ी को खूब प्रेरणा दी और उनको भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रोग्राम के दौरन NBT के अध्यक्ष "प्रो. गोविंद प्रासाद शर्मा "और NBT के निर्देशक "श्री युवराज मालिक"जी भी उपस्थित रहे और अपनी बातचीत के जारिए विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिये जागरुक किया।
इस प्रोग्राम मे विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी उपस्थित थे जिन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में बताते हुए अपने अपने विचार रखे जिससे वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों को अपने जीवन के बारे मे बहुत प्रेरणा मिली ।
अंत मे सभी का शुक्रिया अदा करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया।