राजस्थान सब ऑर्डिनेट मिनिस्टीरिल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ( RSMSSB) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10 ,157 पदो पर निकली भर्ती इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करे
राजस्थान_ राजस्थान सब ऑर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना में 10000 से ज्यादा पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द 8 फरवरी से rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे ।इसके अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न विभागों में टी एस पी और नॉन टी एस पी पदो पर भर्ती की जायेगी ।
*आवेदन की आखिरी तारीख_ 9 मार्च 2022
* कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की तारीख_ मई/जून 2022