नई दिल्ली रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर , दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज द्वारा एमटीएस , प्रशासनिक ऑफिसर , जूनियर असिस्टेंट के 10 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।
भर्ती के पदो का विवरण _ लाइब्रेरियन 1 पद , प्रशासनिक अधिकारी 1 पद, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट ( कंप्यूटर) 1 पद , असिस्टेंट 1 पद , कनिष्ठ सहायक 2 पद , एमटीएस ( लाइब्रेरी) 3 पद , एमटीएस ( कंप्यूटर लैब) 1पद ।
जो भी उम्मीदवार इन पदो के लिए इच्छुक है वो ऑफिशियल वेबसाइट slc.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
आवेदन की अंतिम तारीख _ 28 जनवरी 2022
आवश्यक आयु सीमा_ * लाइब्रेरियन , प्रशासनिक अधिकारी ,,35 वर्ष
* वरिष्ठ तकनीकी सहायक (कम्प्यूटर) , सहायक एमटीएस ,, 30 वर्ष
* कनिष्ठ सहायक , 27 वर्ष