UPSC Result 2021:
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ESE) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPSC ESE Interview 2021 में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
194 सफल उम्मीदवार:
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 194 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें, कार्तिकेय कौशिक ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, दूसरे स्थान पर राधेश्याम तिवारी और तीसरे स्थान पर देवेश कुमार देवांगन ने अपनी जगह बनाई। कुल चयनित उम्मीदवारों में से 77 उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग, 34 उम्मीदवारों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 54 उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 29 उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए रिकमेंड किया गया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Final Result’ के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद ‘Engineering Services (Main) Examination, 2021’ पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 के फाइनल रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: सभी उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।