sambhavkumar
sambhavkumar

हंसराज महाविद्यालय में तेलुगू स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा एक फेस्ट का आयोजन

हंसराज महाविद्यालय
कोरोना काल के चलते लगभग 2 वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय संपूर्ण रुप से बंद रहा जिसमें यह 2 वर्ष छात्रों ने अपने घरों में ही बिताए और उसके बाद अब जब विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से फिर से खुल गया है तो छात्रों में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ, मनोरंजन को लेकर भी काफी जिज्ञासा है, इसी को मद्देनजर रखते हुए तेलुगू सुमन एसोसिएशन ने 4 अप्रैल 2022 को हंसराज महाविद्यालय के प्रांगण में एक फेस्ट का आयोजन किया जिसमें की श्री राम चंद्र और नागादुर्गा नायडू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

श्री राम चंद्र जी जाने-माने संगीतकार है, जोकि इंडियन आइडल जैसे बड़े मंच पर भी अपने हुनर के रंग बिखेर चुके हैं और जब वह हंसराज कॉलेज में आए और गाना शुरू किया तो सभी छात्रों में हर्ष एवं उल्लास की लहर छा गई। नागादुर्गा नायडू जी नृत्य कला में सर्वोच्च स्थान रखती है, और इस कार्यक्रम में जब उन्होंने अपनी नृत्य प्रस्तुति का प्रदर्शन किया तुम मानो महाविद्यालय में एक बहुत ही सुंदर प्रकार का माहौल बन गया था, शास्त्रीय नृत्य हमारे भारत में कई सदियों पुराना है और जब नागा दुर्गा नायडू जी जैसे कला से सुशोभित लोग इसका प्रदर्शन करते हैं तो वह सोने पर सुहागा हो जाता है।

महाविद्यालयों में इस प्रकार का माहौल काफी लंबी अवधि के बाद छात्रों को अनुभव करने का मौका मिला, यही खासियत है दिल्ली विश्वविद्यालय की कि दिल्ली में होते हुए भी आप लगभग पूरे भारतवर्ष की संस्कृति से परिचित हो पाते हैं, भले ही वह तेलुगू संगीत या नृत्य हो क्या किसी और राज्य की कला प्रस्तुति और यह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan