sambhavkumar
sambhavkumar

जंतुविज्ञान के क्षेत्र में पुस्तक लिखकर शिक्षा जगत में परचम लहराया - डॉ• राकेश कुमार तिवारी

विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ• राकेश कुमार तिवारी
CSJMU ( छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ) कानपुर से संबंध विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ• राकेश कुमार तिवारी जी ने अभी हाल ही में अपनी दो पुस्तकों का विमोचन किया हैं जिनके नाम क्रमशः "Recent Advances in Biological Sciences ", Basics of Research "Methodology and Paper Writing "

आपको अप्रैल 2014 में ISC तथा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट , नई दिल्ली द्वारा सर्वोच्च शिक्षक तथा राष्ट्रीय विद्या गौरव गोल्ड मेडल से सम्मान्नित भी किया गया है। यह पुरस्कार पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जी •वी •जी • कृष्णमूर्ति , मुख्य न्यायाधीश ओ पी वर्मा तथा पूर्व गवर्नर व शिक्षा मंत्री भीष्म नारायण सिंह द्वारा प्रदान किया गया । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है।

डॉ• तिवारी जिला सेवायोजन समिति में सदस्य भी है।

5 सितंबर 2021 को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी आपको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है । इसके अतरिक्त आपने कोरोना काल में भी उत्कृष्ट योगदान दिया है।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan