sambhavkumar
sambhavkumar

लखनऊ विश्वविद्यालय के नौ विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, कितना मिला पैकेज?

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। इस बार हुए प्लेसमेंट ड्राइव में नौ विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है। इनमें बीटेक के तीन छात्र अर्जुन दुबे, रितु वर्मा, अमृता पांडेय का प्लेसमेंट एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर अधिकतम सात लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

इसी तरह बीटेक के छात्र हर्षित श्रीवास्तव का प्लेसमेंट साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर अधिकतम 8.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज, बीबीए के अभिषेक मिश्रा, पंखुरी पाण्डेय व एमबीए की छात्रा श्रेया भारद्वाज का प्लेसमेंट बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर अधिकतम 7.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। बीटेक के छात्र विकास कुमार पटेल और अनन्य सारस्वत का प्लेसमेंट साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर क्रमशः चार लाख और 3.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डा. हिमांशू पांडेय ने बताया कि 2021-22 सत्र में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव अक्टूबर-21 से शुरू हुई थी। अब तक 333 विद्यार्थियों को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट आफर मिल चुके हैं। आगे भी प्लेसमेंट ड्राइव जारी रहेगा।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूजा अरोड़ा ने आयोजन समिति के सदस्यों, अतिथि वक्ताओं और दर्शकों सहित सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan