sambhavkumar
sambhavkumar

भारत भूमि की खुशबू ही अलग है ब्रिटेन में ऐसी खुशबू कहां ~ वर्मा

भारत भूमि की खुशबू ही अलग है ब्रिटेन में ऐसी खुशबू कहां ~ वर्मा
रविवार को तरंग संगोष्ठी के माध्यम से ' एक भारत हमारी नजर से ' कार्यक्रम का पांचवा एपिसोड आयोजित हुआ। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य पर्यवेक्षक श्री बी. एल . गौड़, कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुधांशु शुक्ला , ब्रिटेन के नोटिंघम में कार्यरत कवयित्री जय वर्मा, डॉ संतोष कुलकर्णी , अवनीश मिश्रा , कवि दिवेश चंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे। गौड़ सर ने बताया कि ' एक भारत हमारी नजर से ' कार्यक्रम वर्तमान के युवाओं को राष्ट्र प्रेम एवम वर्तमान में राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों का हल निकालने हेतु प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। साथ ही हमे ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो राष्ट्र के समक्ष आई चुनौतिया बताने के बजाए उनका समाधान बताने में आगे आए। इसी क्रम में जय वर्मा मैम ने भी ब्रिटेन में रहते हुए भारत में गुजारे उन लम्हों को याद करते हुए कहा कि जो खुशबू भारत की मिट्टी में है वो ब्रिटेन में नहीं। बस आवश्यकता है भारत के युवा इस मिट्टी की खुशबू को बरकरार रखे।

साथ ही कार्यक्रम में अवनीश मिश्रा ने वर्तमान भारत और युवाओं के संदर्भ में कविता पाठ किया और ये संदेश दिया की राष्ट्र की वास्तविक शक्ति और भविष्य उसके युवा ही होते है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुधांशु शुक्ला ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक ऐसा मंच है जहां युवा अपनी कविता एवम विचारो के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकते है। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे युवा आगे आएं जो अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्र को एक नई ऊर्जा नया संदेश दे सकते है। शुक्ला सर ने बताया आज के समय पाश्चात्य संस्कृति एवम भाषा का इतना अधिक विस्तार हो चुका है जिससे हमारी मातृभाषा का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। इसी क्रम में यशस्वी वशिष्ठ ने राजस्थानी में एक कविता सुनाई जिसमे मीरा से लेकर राणा की वीरता का गुणगान किया। और संदेश दिया की हिंदी भाषा एक ऐसी फूलो की माला है जिसमे हर एक फूल रूपी बोली की अपनी अलग खुशबू है जिसने हिंदी को आज सर्वोपरी बनाया है। इसी के साथ कार्यक्रम के संयोजक शुक्ला सर ने धन्यवाद देते हुए आग्रह किया की आगामी रविवार को पुनः इस राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रम से युवा जुड़े।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan