74वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना 74 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 29 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को बड़े गौरव और हर्ष के साथ मनाया , जिसकी मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ( कुलपति अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली) एवं विशिष्ट अतिथि श्री कमल नयन चौबे (पूर्व पुलिस महानिदेशक झारखंड, पूर्व छात्र हंसराज महाविद्यालय ) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर शिव रमन गौड (निदेशक ,उच्च शिक्षा, डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति कोषाध्यक्ष , हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति ) वार्षिक समारोह का मंच संचालन प्रोफेसर प्रभांशु ओझा जी द्वारा किया गया। स्वरांजलि और कलाकृति सोसाइटी ने बहुत ही अनोखे रूप से अपनी प्रस्तुतियां दी ,जो कि दर्शको के मन को लुभाने वाली थी। सरस्वती वंदना के साथ ही दीप प्रज्वलन प्रोफेसर अनु सिंह लाठर जी और श्री कमल नयन चौबे जी द्वारा संपन्न किया गया। उसके तत्पश्चात डॉ रमा प्राचार्या जी ने सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया।
डॉ रमा मैम ने अपने भाषण में हंसराज कॉलेज की बहुआयामी सफलताओं को बताया , तथा महात्मा हंसराज और दयानंद सरस्वती जी के मानव मूल्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां हंसराज कॉलेज के विद्यार्थी ना हो , चाहे वह खेल हो, चाहे वह एक्टिंग हो, चाहे वह नृत्य हो , संगीत हो, राजनीति और चाहे समाजसेवा । उसके पश्चात प्रोफेसर अनु जी का भाषण हुआ।
और उसके पश्चात हंसराज कॉलेज के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि हंसराज कॉलेज से बहुत सारे गोल्ड और सिल्वर मेडल आए हैं। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हे भी सम्मानित किया गया । और जिन्होंने हंसराज कॉलेज में प्रथम रैंक हासिल की है उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के माता पिता की ख़ुशी का बखान नहीं किया जा सकता था । जब उनके सामने उनके बच्चों को मंच पर पुरस्कार दिए जा रहे थे , तब उनकी आंखों में आंसू थे और ना जाने एक उम्मीद थी कि हमारे बच्चे भी आगे चलकर नाम रोशन करेंगे और यह उम्मीद थी ही कि हंसराज कॉलेज नाम ही काफी है, और यह सपनों का कॉलेज है। इस तरह हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का 74 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पूरा हुआ। सभी विद्यार्थी बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।