sambhavkumar
sambhavkumar

सिविल सेवा परीक्षा 2021 में महक जैन ने 17 वीं रैंक हासिल करके हंसराज कालेज का परचम लहराया

सिविल सेवा परीक्षा 2021
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की BCom (Hons)- 2019 बैच की छात्रा महक जैन ने 17 वीं रैंक हासिल करके हंसराज कालेज का परचम लहराया है।यह उनका तीसरा प्रयास था।

परिणाम घोषित होते ही घर पर और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर जग गई। 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ' के अभियान को मजबूती प्रदान की। हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो• रमा जी,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ•प्रभांशु ओझा जी आदि ने महक जैन और उनके परिवार को शुभकामनाएं और बधाई दी।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan