सिविल सेवा परीक्षा 2021
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की BCom (Hons)- 2019 बैच की छात्रा महक जैन ने 17 वीं रैंक हासिल करके हंसराज कालेज का परचम लहराया है।यह उनका तीसरा प्रयास था।
परिणाम घोषित होते ही घर पर और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर जग गई। 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ' के अभियान को मजबूती प्रदान की। हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो• रमा जी,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ•प्रभांशु ओझा जी आदि ने महक जैन और उनके परिवार को शुभकामनाएं और बधाई दी।