NSS हंसराज द्वारा लगभग 1 सप्ताह 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक विंटर क्लॉथस डोनेशन ड्राइव चलाया गया।
सभी वॉलिंटियर्स ने अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को कपड़े दान किए। जिससे वह इस ठंड में अपने आप को बचा सके।
सभी वॉलिंटियर्स ने गली कस्बों मोहल्लों में जा जा कर जरूरतमंद लोगों को कपड़े प्रदान किए।
कुछ ने तो बहुत सारे लाचार जानवरों को भी सुरक्षा प्रदान की। उनके लिए आवास और भोजन उपलब्ध कराया।
पूरे देश भर मे NSS के विद्यार्थियों ने यह कार्य किया जिससे बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को मदद मिली। NSS द्वारा किया गया यह कार्य वाकई में काबिल ए तारीफ था।