नैनीताल आज उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र कुमाऊं मंडल के हजारों युवा शिक्षक बनने का सपना देखते हैं.
और इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अब कुमाऊं विश्वविद्यालय ने B.ed और M.ed के पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने के लिए नई पहल शुरू कर दी है.
विश्वविद्यालय ने इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने हेतु संबद्धता के लिए आवेदन किया है.
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने संबद्धता पोर्टल के माध्यम से इन नए पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु आवेदन किया है. तथा इस दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है की सन 2022-23 से दोनों कोर्स विश्वविद्यालय में शुरू किए जा सके.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर N.K जोशी ने बताया की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों का क्रियान्वयन करने हेतु विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस संबंध में आगे बताया की एक विशेष निरीक्षण दल को तैयार किया गया है जो स्थलीय निरीक्षण करते हुए अन्य तरह की प्रक्रिया एवं औपचारिकताओं को पूर्ण करेगा.
इससे कुमाऊं क्षेत्र के उन विद्यार्थियों को सहायता होगी जो B.ed अथवा M.ed के कोर्स के इच्छुक हैं.
अब इस क्षेत्र के युवाओं को विश्वविद्यालय से बाहर के संस्थानों में इन पाठ्यक्रमों हेतु जाने की अनिवार्यता भी समाप्त हो जाएगी.