UPPBPB UP Police SI Result 2022:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और अकाउंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPPBPB SI Exam 2021 में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 4 दिसंबर और 5 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना है। यह परीक्षा 15 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘उपनिरीक्षक (गोपनीय) / सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के पद हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची या सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पद हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4: सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।