दिल्ली विश्वविद्यालय
विगत वर्षो की अपेक्षा आज के समय में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की कक्षाओं के संचालन तथा विद्यार्थियों द्वारा पाठ्यक्रम का अध्ययन करने हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुका है. और इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा E लर्निंग को सर्व सुलभ बनाने के लिए एक नवीन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा.
इसके तहत डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, और यहां उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों का वीडियो एवं ध्वन्यांकित् प्रारूप तैयार किया जाएगा.
इससे उन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जा सकेगी जो किसी भी आपदा के समय अथवा तकनीकी व्यवधानो के कारण शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित रह जाते हैं.