दिल्ली विश्वविद्यालय समय-समय पर शैक्षिक जगत में अपने विद्यार्थियों के लिए नवीन गतिविधियां एवं नए प्रयोग करते रहता है.
इसी क्रम में अब दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा school of open learning के छात्रों के लिए 3 माह का उद्यमिता प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जा रहा है.
समस्त विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स निशुल्क है.
इस कोर्स की प्रत्येक कक्षा का समय 1 घंटे का होगा.
S.O.L के विशेष कार्यवाहक अधिकारी प्रोफेसर उमा शंकर पांडेय ने इस परिप्रेक्ष्य में जानकारी देते हुए बताया , यह कोर्स छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार रोजगार प्राप्त करने तथा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह प्रदान करना है इसकी जानकारी देगा
यह कोर्स विशेष तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा जिन्हें सरकारी मुद्रा योजना तथा अन्य तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती है.
मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस कोर्स का संचालन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
हालांकि यह कोर्स S.O.L के छात्रों के लिए है लेकिन इसमें D.U के अन्य विद्यार्थी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.