संगठित क्षेत्र में आजीविका के साधन प्राप्त करने की इच्छा आज देश के अधिकांश युवाओं के मन में रहती है. और अब उनके पास एक नवीन अवसर इस हेतु उपलब्ध है.
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान ने विभिन्न 44 पदों के लिए 25 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान चयन प्रक्रिया के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
इसके अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग ने भी कुल 497 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रकाशित किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी सन 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महिला बाल विकास विभाग कर्नाटक राज्य की इस चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत विभाग द्वारा लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन तथा साक्षात्कार आदि का संचालन किया जाएगा.