बीकानेर, राजस्थान
स्वास्थ्य सुविधा को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए बीकानेर चिकित्सा विभाग ने विभिन्न 8890 संविदा पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है.
चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में स्वास्थ्य कर्मियों ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है, तथा सेवा भाव के साथ कार्य किया. उन्होंने आगे बताया, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 4693 और कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 3531 तथा अन्य 666 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, वित्त विभाग के द्वारा इन सभी पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. जल्द ही संबंधित एजेंसियां नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करेंगी.