तीनों लोको से प्यारी काशी में स्थित मधुर,मनोहर, अतीव सुंदर सर्व विद्या की राजधानी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुरू हुआ भारत का पहला 'एम ए इन हिन्दू' कोर्स|
भारतरत्न पं मदनमोहन मालवीय जी की बगिया काशी हिंदूविश्वविद्यालय (BHU) में दिनांक 18 जनवरी 2022 से हिन्दू स्टडीज़ कोर्स आरंभ हो गया। बीएचयू देश का पहला विश्वविद्यालय है,जहां पर हिंदू अध्ययन में परास्नातक डिग्री दी जाएगी|
हिन्दू अध्ययन के इस पहले कोर्स में भारत और विदेशों के कुल 46 छात्रों को एडमिशन दिया गया है। इस कोर्स में एक विदेशी छात्रा शामिल हैं, जो वेस्टइंडीज त्रिनिदाद की हैं।। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इसकी कक्षा 19 जनवरी, 11 बजे से ऑफ़लाइन ऑनलाइन दोनों रूपों में चलेंगी।