sambhavkumar
sambhavkumar

एमबीए करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जेएनयू में प्रवेश प्रक्रिया जारी

नई दिल्ली _ एमबीए कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उसमे वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होने CAT 2021 परीक्षा में भाग लिया था । CAT परीक्षा न देने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन नही कर सकते क्योंकि उन्होंने कैंडिडेट्स पात्रता की शर्ते पूरी नही की ।

इसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप में जगह मिलेगी। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष एमबीए कोर्स में कुल 75 सीटे है , जो भी उम्मीदवार इस कोर्स के लिए इच्छुक है वे jnuee.jnu.ac.in पर जा कर आवेदन कर सकते है ।

आवेदन की अंतिम तारीख_ 28 फरवरी तक

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan