नई दिल्ली
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को ग्रहण करने के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( NIFT) ने सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए 190पदो पर भर्ती की प्रक्रिया के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है सामान्य के लिए 77 पद , एससी के लिए 27 पद , एसटी के लिए 14पद , ओबीसी के लिए 53 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 19 पद ।
योग्यता _ स्नाकोत्तर
आवेदन की अंतिम तारीख _ 31 जनवरी