आर्थिक सुरक्षा एवं वित्तीय स्तर पर आत्मनिर्भर बनने हेतु आज सरकारी कार्यालयों मैं नौकरी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक समझा जाता है. इतना ही नहीं देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण आज नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों में परस्पर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ चुकी है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न 224 पदों के संबंध में आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इन पदों में योग्य उम्मीदवारों के लिए फाइनैंशल ऑफिसर, इंफॉर्मेशन ऑफिसर तथा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर जैसे तमाम पद सम्मिलित हैं.
u.K.P.S.C. के इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, तथा आवेदन की आखिरी तिथि 2 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.
झारखंड
झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड के मेडिकल कॉलेज में कुल 110 सहायक प्रोफेसर के पदों के संबंध में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इस हेतु आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी 2022 से प्रारंभ होने जा रही है, तथा पंजीकरण की आखिरी तिथि 8 फरवरी 2022 तय की गई है.
इच्छुक उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट JPSC.GOV.IN. के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं.
उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को निर्धारित प्रावधानों के तहत छूट प्रदान की गई है.
बिहार
बिहार लोक सेवा आयोग ने नगर विकास एवं आवास विभाग में कुल 286 रिक्त पदों के संबंध में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों में-- सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए आवेदन 17 जनवरी 2022 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है.