sambhavkumar
sambhavkumar

DRDO Recruitment: डीआरडीओ ने अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती

DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गैस टरबाइन रिसर्च संगठन (GTRE) में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 150 है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट के पास रेगुलर माध्यम से स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड डिप्लोमा आदि योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन अकादमिक मेरिट, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2022 है। साक्षात्कार और लिखित परीक्षा की तारीख 25 मार्च, 2022 है। जीटीआरई अपरेंटिस को ज्वॉइन करने की स्वीकार्यता तिथि 31 मार्च, 2022 है। अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों की सूची की संभावित तिथि 22 अप्रैल, 2022 है। जीटीआरई में अपरेंटिस ट्रेनी के तौर पर ज्वॉइन करने की तिथि 2 मई, 2022 है।

1- आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं
2- अपरेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें
3- नए पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें
4- आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें
5- जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें
6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan