sambhavkumar
sambhavkumar

'अग्निपथ ' योजना से होगा सेना के तीनो अंगों- थल सेना,वायुसेना, नौसेना में युवाओं की भर्ती

'अग्निपथ ' योजना से होगा सेना में चयन
भारतीय सेना के तीनो अंगों- थल सेना,वायुसेना, नौसेना में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' योजना पेश की है।अग्निपथ के रास्ते युवा देश के प्रहरी बन सकेंगे। एक वर्ष में इसके तहत 46 हजार भर्तियां होंगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 'अग्निवीर ' नाम दिया जाएगा। चयनित युवा चार वर्ष तक सेना में सेवा दे सकेंगे। संविदा के आधार पर होने वाली इस भर्ती में शुरुआत में 30 हजार वेतन मिलेगा, जो चौथे वर्ष तक 40 हजार हो जायेगा। सेवा अवधि पूरी होने के पश्चात अग्निवीरों को 11.71लाख रूपये का करमुक्त सेवानिधि पैकेज भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य लाभ भी मिलेगा।

रक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति की मंजूरी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी व नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 'अग्निपथ ' योजना की घोषणा की।

अग्निवीरों को राज्यों व केंद्रीय मंत्रालयों की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।उन्हें पूर्व सैन्य कोटे का भी लाभ मिलेगा - राजनाथ सिंह

योजना का मकसद सशस्त्र बलों की भर्ती में आमूलचूल परिवर्तन लाना है - जनरल मनोज पांडे , थलसेना प्रमुख

योजना सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए व्यापक प्रतिभा का संचय सुनिश्चित करेगी - एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना प्रमुख

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan