ग्वालियर।। माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर एम आई टी एस में मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल शुरू हो जाएगा इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए शुक्रवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी तथा एआईटीएस के बीच एमओयू साइन हुआ ।11 दिसंबर को MITS में आयोजित ड्रोन मेला में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में ग्वालियर सहित पांच शहरों में ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा की थी
इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सतना भी शामिल है ।MITS के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके पंडित के अनुसार इसके लिए संस्था के खेल मैदान का एक हिस्सा आरक्षित किया गया है ,यहां पर ड्रोन स्कूल का ट्रेनिंग सेंटर भी रहेगा।