MBA की पूरी जानकारी
कुछ छात्र ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद ही MBA करने का लक्ष्य ठान लेते हैं। परंतु कुछ छात्र को MBA की पूरी जानकारी न होने पर वो MBA छोङ देते है। परंतु आज मैं आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद MBA कैसे करें इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा।
MBA का Full Form:
Master of Business Administration (व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर)
MBA 2 वर्षो का कोर्स होता है, जिसमे छात्र को मैनेजमेंट के सभी विषयों में बेहतर बनाने के साथ किसी एक विषय का एक्सपर्ट बनाया जाता है। MBA के पहले साल में छात्र को मैनेजमेंट के सभी विषयो का परिचय कराया जाता है। इसके बाद छात्र को विशेष विषय का ज्ञान दिया जाता है।
फिर MBA के दूसरे वर्ष में छात्र को कोई एक विशेष विषय चुनकर उसका पूर्ण ज्ञान दिया जाता है। छात्रों के लिए एक विशेष विषय चुनना बहुत कठिन होता है। एमबीए छात्रों को विशेष विषय चुनने के लिए उन्हें अपने करियर और आगे आने वाले जीवन को देखकर चुनना पड़ता है।
MBA करने के लिए योग्यता:
छात्रों को MBA करने के लिए उन्हें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50% होनी चाहिए। तथा वही SC/ST वालों के लिए न्यूनतम अंक 45% अंक लाने चाहिए। प्रत्येक यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट की एंट्रेंस परीक्षा अलग अलग होती है। एन्ट्रेंस परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने पर ही आपको एक अच्छा यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलेगा।
एन्ट्रेंस परीक्षा के प्रकार:
(1) मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability)
(2) मौखिक क्षमता (Verbal Ability)
(3) तर्क और कारण ( Logic & Reasoning)
(4) सामान्य व्यवसाय जागरूकता (General Business Awareness)
(5) व्याकरण (Grammar)
भारत के कुछ टॉप MBA के इंस्टिट्यूट
(1) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इलाहाबाद (IIM Ahmedabad)
(2) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकत्ता (IIM Calcutta)
(3) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड (IIM Kozhikode)
(4) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIM Indore)
(5) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM Lucknow)
(6) इंस्टिट्यूटऑफ मैनेजमेंट, निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद (IMNU Ahmadabad)
(7) सिमबोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे (SIBM Pune)
(8) जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (XIM Bhubaneswar)
(9) जेबियर लेबर रिलेशन इंस्टिट्यूट ऑफ जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur)
MBA के टॉप 5 स्ट्रीम्स
(1) फाइनांस (Finance)
(2) मार्केटिंग (marketing)
(3) इंटरनेशनल बिज़नेस
(4) रूरल मैनेजमेंट
(5) Health केयर मैनेजमेंट