अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने विभिन्न विभागों ,केंद्रों और स्कूलों को 7 मार्च से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दे दी है । इस मुद्दे पर विचार करने के लिए 12 सदस्य समिति का गठन किया गया था। हॉस्टल में वैलिड कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करने करने के बाद ही छात्रों को हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाएगी ।
खुशी की बात यह है, कि 7 मार्च से ही विभिन्न विभागों के रिसर्च शारीरिक रूप से अपना रिसर्च कार्य आरंभ कर पाएंगे
कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए विभिन्न एएमयू स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी , और कक्षा बारहवीं के लिए 7 मार्च से। जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है , कि "मौलाना अाजाद लाइब्रेरी" केवल रिसर्च स्कॉलर के लिए 1 मार्च से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है । जिसका समय सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा। जबकि अध्ययन विभाग के लिए पुस्तकालय समय अनुसार 7 मार्च से संचालित किए जाएंगे।
जब हमने एएमयू के छात्रों से इस विषय पर बात की तो उनका कहना था , कि उनका मन बहुत प्रफुल्लित है, और वे लोग बहुत समय से इस सूचना का इंतजार कर रहे थे।