नई दिल्ली
ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओएनजीसी (ONGC) को नया मुखिया मिल गया है। कंपनी में निदेशक (HR) डॉ. अल्का मित्तल (Alka Mittal) को सोमवार को ONGC के चेयरमैन व एमडी (CMD) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। अल्का भारत की सबसे मूल्यवान पीएसयू ओएनजीसी को हेड करने वाली पहली महिला हैं। ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार (Subhash Kumar) 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे।
सुभाष कुमार की जगह लेंगी अल्का
सुभाष कुमार 21 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत हो गए जिसके बाद अल्का मित्तल को CMD पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सुभाष कुमार ONGC के डायरेक्टर फाइनेंस थे. उन्हें पिछले साल अप्रैल में CMD का पद दिया गया था. पिछले साल फरवरी से अबतक ONGC फुल टाइम चेयरमैन नियुक्त नहीं हो पाई है.
अल्का मित्तल के बारे में
डॉ. अल्का मित्तल के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री, MBA (HRM) डिग्री है और वह कॉमर्स व बिजनेस स्टडीज में डॉक्टरेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, मित्तल 1985 में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में ओएनजीसी में शामिल हुईं। मित्तल नवंबर 2018 से ओएनजीसी में निदेशक (HR) हैं और ओएनजीसी के इतिहास में पूर्णकालिक निदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
निदेशक (एचआर) बनने से पहले, मित्तल ओएनजीसी में स्किल डेवलपमेंट की चीफ थीं। अपने इस रोल में उन्होंने गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया और ओएनजीसी के कौशल विकास केंद्रों के कामकाज में एकरूपता लेकर आईं। इस अवधि के दौरान, उन्होंने ओएनजीसी में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) को भी लागू किया। स्किल डेवलपमेंट चीफ बनने से पहले अल्का मित्तल, कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में सीएसआर हेड रहीं और पूरे भारत में प्रमुख सीएसआर परियोजनाएं शुरू कीं। इससे पहले, उन्होंने वडोदरा, मुंबई, दिल्ली और जोरहाट सहित विभिन्न क्षेत्रों में एचआर-ईआर कार्यों का नेतृत्व किया, और 2009 के दौरान ओएनजीसी के कॉर्पोरेट संचार की प्रमुख भी रहीं।