नीट - पीजी काउंसलिंग की प्रकिया 12 जनवरी से शुरू होंगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन पहले ही काउंसलिंग का रास्ता साफ कर दिया था। काउंसलिंग में मौजूद 27% ओबीसी, 10% ईडब्ल्यूएस के अखिल भारतीय कोटा को बरकरार रखा जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा ' रेसिडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिये आश्वासन अनुसार , माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एमसीसी द्वारा नीट-पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से देश को लड़ाई में और मजबूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।' वास्तव में इससे देश को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में काफी सहायता मिलेगी।