sambhavkumar
sambhavkumar

हंसराज कॉलेज में गौ - संवर्द्वन एवं अनुसंधान केंद्र

गाय , जो हिंदू संस्कृति में सदैव पूजनीय रही है। डॉक्टर भी शिशु को गाय का दूध पिलाने की सलाह देते हैं। इसे गौ माता का दर्जा भी दिया गया है। इसके मल- मूत्र और दूध में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं , तथा इसका प्रयोग हवन जैसे कार्यों में किया जाता है। वर्तमान समय में अनेक वैज्ञानिक भी इस पर अनुसंधान कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में हंसराज कॉलेज ने स्वामी दयानंद सरस्वती गौ- संवर्द्वन एवं अनुसंधान केंद्र खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस कॉलेज की प्राचार्य महोदया प्रोफेसर डॉ. रमा जी का कहना है, कि 'अगर यह अनुसंधान कार्य, उपयोगी साबित हुए , तो इसका और विस्तार किया जाएगा। गाय के शुद्ध दूध और घी का उपयोग विद्यार्थी कर सकेंगे। साथ ही साथ हर महीने के 1 तारीख को होने वाले हवन में भी इसका प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में बायोगैस पर अनुसंधान कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार का अतुलनीय सहयोग भी शामिल है। सभी गणमान्य लोग , इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना कर रहे हैं।

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan