sambhavkumar
sambhavkumar

IAS Success Story: न्यूज़पेपर बांटकर भरी फीस, बने IAS ऑफिसर

UPSC Success Story, IAS Nirish Rajput:
मध्य प्रदेश के रहने वाले निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक समय पर उन्होंने आर्थिक हालात से लड़ने के साथ ही एक खास दोस्त का धोखा भी सहन किया था. उस धोखे ने ही उन्हें यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने के लिए तैयार किया. जानिए आईएएस निरीश राजपूत की सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story). आप भी इनसे प्रेरणा ले सकते हैं.

फीस भरने के लिए बांटे अखबार
नीरीश के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनके पिता दर्जी का काम करते थे. ऐसे में नीरीश ने पढ़ाई भी सरकारी स्कूल से किया. लेकिन फिर भी फीस भरने में काफी कठिनाई होती थी. ऐसे में नीरीश अखबार बांटने का काम किया करते थे. ग्रेजुएशन के लिए जब वह अपने घर से दूर ग्वालियर आए, तो फिर पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी किया. खास बात है कि उन्होंने B.Sc और M.Sc दोनों में टॉप किया.

धोखे ने ज़िंदगी बदल दी
निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) घर के आर्थिक हालात से तो जंग लड़ ही रहे थे, उनके एक अजीज दोस्त ने भी धोखा देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं. निरीश के दोस्त ने यूपीएससी (UPSC) कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था. निरीश उसमें छात्रों को पढ़ाते थे. लेकिन 2 सालों की मेहनत के बाद जब संस्थान अच्छी तरह से चलने लगा तो उस दोस्त ने निरीश को वहां से निकाल दिया.

बिना कोचिंग UPSC किया क्रैक
इस धोखे के बाद निरीश दिल्ली चले गए थे. वहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे एक दोस्त से नोट्स उधार लिए. दरअसल, निरीश के पास कोचिंग जॉइन करने के भी रुपये नहीं थे. हालांकि अपनी मेहनत के दम पर निरीश 370वीं रैंक हासिल कर IAS ऑफिसर (IAS Officer) बन गए.

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan