सोनीपत, हरियाणा:
मूलरूप से सोनीपत के रहने वाले तरुण की इस उपलब्धि की हर ओर तारीफ हो रही है, क्योंकि गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त होने के साथ सवा करोड़ रुपये का पैकेज सालाना का लाजवाब पैकेज भी मिला है। दरअसल, 17 साल तक सवा करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे और 18 वर्ष का होने पर तरुण का यह सालाना पैकेज करीब दो करोड़ रुपये का हो जाएगा। यह उनके नियुक्ति पत्र में लिखा गया है। यह केवल सोनीपत के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लिए भी गर्व की बात है.
तरुण ने गूगल में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्स की जाब के लिए आनलाइन आवेदन किया था। इसमें चयनित होने के बाद तरुण की 6 महीने तक ट्रैनिंग हुई। इसमें उसने 1 लाख में से 80 हजार अंक पाकर पहला स्थान किया। हैरत की बात है कि इसी पद के लिए ब्राजील के उम्मीदवार से सिर्फ 37 हजार अंक ही पाए थे। तरुण द्वारा इस परीक्षा में एक लाख में से 98 हजार अंकों का स्कोर हासिल करने के चलते ही अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित गूगल हेडक्वार्टर में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का पद मिला।
तरुण को 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी है, जिसके जल्द होने के आसार हैं। तरुण 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद अमिरिका के कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय में बतौर साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट के पद पर ज्वाइन करेंगे। इसको लेकर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों में खुशी है। तरुण गहलावत ने कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय को अपना कार्यक्षेत्र चुना है। हालांकि, 13 जून तक 12वीं की परीक्षा होने के चलते अभी वह वर्क फ्राम होम के तहत अपनी सेवाएं गूगल को देंगे। पिछले एक सप्ताह से वह रात के समय गूगल के लिए काम भी कर रहे हैं। तरुण को साइबर अटैक के दौरान डेढ़ घंटे में उसे डीकोड करने की महारात हासिल है।