दिल्ली विश्वविद्यालय के "हंसराज कॉलेज" में "योग सत्र" की शुरुआत की गयी है जो 18 जनवरी से 7 फरवरी प्रतिदिन प्रातः 8 से 8:30 तक ऑनलाइन zoom platform पर आयोजित किया गया है यह सूर्य नमस्कार सत्र हसराज कॉलेज के "खेल समाज और फिजिकल एजुकेशन" के विभाग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर अयोजित किया।
इस सत्र का मुख्य श्रेय हसराज कॉलेज के अध्यापक आदरणीय सौरभ सर और गौरव सर को जाता है, जिन्होंने इस सत्र को सफलतापूर्वक प्रारंभ किया।
इस सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी है जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ- साथ हमारे कॉलेज की प्राधानचार्य आदरणीय "प्रो. रमा" मैम और "डॉ. म प शर्मा" सर भी उपस्थित थे इसमे कॉलेज के विभिन्न वर्षों और विभिन्न विभागो के विद्यार्थियों भी उपस्थित थे।
इस सत्र का मुख्य उपदेश लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है लोग अधिक मात्रा मे "योग" को अपने जीवन मे अपना सके।
आशा रहेगी यह सत्र सफलतापूर्वक सामाप्त हो।