sambhavkumar
sambhavkumar

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आज पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित

छतरपुर_ महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों में खुशी की एक नई उमंग जागी । पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इतने साल बीत गए इस विश्व विद्यालय को । इस दीक्षांत समारोह में में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल अध्यक्षता करेंगे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोबल पुरस्कार विजेता डॉ कैलाश सत्यार्थी रहेगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रघुम्न सिंह तथा अन्य सभी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है । इस दीक्षांत समारोह में 6 विद्यार्थियों को शोध उपाधि , 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और स्नातक उपाधियां तथा 15 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की जायेगी आप सभी विश्व विद्यालय के छात्र छात्राएं जरूर उपस्थित हो इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा 150 वर्षो में पहला ऐसा कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan