महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में प्रख्यात प्रोफेसर श्रीमान cm Sukla महोदय जी का प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत के उपलक्ष्य में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया
छतरपुर
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में पदस्थ इतिहास विषय के प्रोफेसर cm शुक्ला सर का 40 वर्षो का कार्य काल अत्यंत ही सराहनीय रहा है उन्होंने40 वर्षो के समय मेंविश्व विद्यालय का कार्य हमेशा विद्यार्थियों के हित और उनके भविष्य लिए पूर्णता समर्पित किया है । ऐसा बताया जाता है की उन्होंने आज तक ऐच्छिक अवकाश नहीं लिया । उन्होंने आज अपने वक्तव्य में कहा की वह अपनी शिक्षा का प्रदर्शन बंद नहीं करेगे वह शासन से आज्ञा लेकर आगे हमेशा की तरह अपनी निशुल्क शिक्षा पूरे जिले के छात्रों को प्रदान करेंगे यह उनका वादा है । उनकी गतिविधियां भी बहुत ही जानने योग्य है वह प्रतिदिन गाय, चिड़ियो , पक्षियों को भोजन करवाते है । इस कार्य के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है । इस विदाई सम्मान समारोह में बहुत ही पुराने विद्यार्थी 1980 बैच के शामिल हुए , इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के कुलपति टी आर थापक , अलीराजपुर के नायब तहसीलदार एवम उनके छोटे भाई आईएएस अफसर , कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य और अन्य आस पास के प्रसिद्ध प्रोफेसर सामिल रहे तथा वर्तमान में विश्व विद्यालय में B.A first year में शिक्षा ग्रहण कर रहे इसी वर्ष के कुछ छात्रों जैसे तेजप्रकाश कुशवाहा, प्रमोद अहिरवार , रामकुमार, सुधीर सुलेरे एवम अन्य छात्रों ने अपने आदरणीय गुरु जी को मंच पर सम्मानित किया, उनको बहुत ही दुख हो रहा है गुरु जी सेवानिवृत से जा रहे है लेकिन फिर भी उनके गुरु जी ने वादा किया है की वो अपनी शिक्षा आगे इसी प्रकार जारी रखेंगे।