आजादी के अमृत महोत्सव के पुलकित अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नदी गान वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस आयोजन के अंतर्गत ( नदी को जानो) अभियान को सुदृढ़ बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.प्रतियोगिता के पहले चरण के अंतर्गत प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से 6 फरवरी तक पंजीकरण सुनिश्चित करते हुए नदी के संबंध में कोई भी स्वरचित कविता अथवा गीत लिखित रूप में प्रस्तुत करना था.
पहले चरण में अधिकाधिक विद्यार्थियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. तथा इन रचनाओं में से 15 श्रेष्ठ रचनाओं को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया.प्रतियोगिता का द्वितीय चरण दिनांक 10 फरवरी को जूम एप के माध्यम से सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया.
सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि रानी आनंद ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की.
तत्पश्चात डॉ उपेंद्र के द्वारा धेय श्लोक उच्चारण किया गया.
तदोपरांत स्वागत उद्बोधन तथा अरे कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए प्रोफेसर स्वाति राजपूत ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया. प्रोफेसर स्वाति राजपूत ने कार्यक्रम की संयोजिका के रूप में भी अपना योगदान प्रदान किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कविता सबसे प्राचीन कलाओं में से एक है. और मानव कल्पना की उपज भी है. यह विभिन्न भावनाओं जैसे दोस्ती, प्यार, मृत्यु और अमानवीय भावनाओं को व्यक्त करती है.
शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रोफेसर अनिल सरदाना ने इस कदम की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता हेतु अपना आशीर्वाद दिया.
नदी को जानो अभियान के संबंध में तथा नदी तंत्र के भौगोलिक स्वरूप को प्रस्तुत करते हुए शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रत्युष् अविनाश और रोहित द्वारा तैयार किया गया अत्यंत आकर्षक वीडियो प्रस्तुत किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रशंसा एवं सराहना का केंद्र रहा.
डॉक्टर बबीता (JNU) एवं डॉ प्रवीण कुमार पाठक (जामिया विश्वविद्यालय) ने द्वितीय चरण के निर्णायक मंडल के रूप में अपना योगदान प्रदान करते हुए प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करते हुए परिणामों के निर्धारण में भी योगदान प्रदान किया.
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा दिनांक 11 फरवरी को शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से किया गया.
कालिंदी महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा विशाखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
हंसराज महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र विकास चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की छात्रा दीप्ति पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियों हर्षित पाठी तथा सागर ठकराल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ.