Best Places To Visit In India In May:
अगर आप गर्मी और अपने रोज की लाइफ से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं तो मई (May) में कई ऐसे हिल स्टेशन (Hill Stations) हैं जहां जाकर आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकते हैं. इन जगहों तक जाना भी आसान है और गर्मी में ट्रैवेल के लिए इनसे बेहतरीन ऑप्शन कुछ हो नहीं सकता. मई की गर्मी से दूर पहाड़ों की सर्द हवा का मज़ा ही कुछ अलग है.
तवांग
चारों तरफ हिमालय से घिरा ये शहर लगभग पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है. उंची नीची घाटियां, पहाड़ और साफ झील इस शहर को मई में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. यहां शहर के सड़कों के किनारे कई बौद्ध मठ बने हैं जो माहौल को आध्यात्मिक भी बनाते हैं. तवांग जाने के लिए आप तेजपुर से सरकारी और प्राइवेट बसें या एसयूवी ले सकते हैं.
पंचमढ़ी
मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है पंच मढ़ी. सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच स्थित पंचमढ़ी हरे-भरे पहाड़ों और जंगलों के लिए जाना जाता है. ऐतिहासिक गुफाओं, चट्टानों पर की गई रोचक कलाकारी और बेहतरीन झरनों की वजह से ये टूरिस्ट के बीच और भी पॉप्युलर है. अगर आपको वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बिसन लॉज आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है.बता दें कि पंचमढ़ी रोड और रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. पंचमढ़ी के लिए पिपरिया सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. फ्लाइट से जाने के लिए आप भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं जो पंचमढ़ी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं.
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों से घिरा धर्मशाला प्यारा सा शहर है. इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है. यहां बाज़ार, म्यूजियम, मठों वाले धर्मशाला आदि सोलो ट्रैवेलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. धर्मशाला शांति और सुकून की जगह है और यहां योग आध्यात्म के कई केन्द्र हैं. यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली, शिमला और देहरादून से बस ले सकते हैं.
ऊटी
निलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा ऊटी खुशनुमा शहर है ऊटी. तमाम झरने और झीलों वाला ये शहर मई में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां छोटे-छोटे कॉटेज, चाय बगान खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. आप हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए ऊटी का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर पहुच सकते हैं.
माउंट आबू
माउंट अबू राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है जिसे भारत में मई में घूमने के लिए आदर्श जगहों में एक माना जाता है. माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी है जो चारो तरफ से माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी से घिरा है. माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है.
अलमोढ़ा
उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ी रेंज में स्थित खूबसूरत शहर अल्मोड़ा. अल्मोड़ा से हिमालय का शानदार नज़ारा भी नजर आता है. अगर आप शांत शांत वातावरण में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो अल्मोड़ा भारत के उन जगहों में शामिल है जिन्हें आपको मई में जरूर घूमकर आएं. आप यहां सड़क मार्ग के लिए बस या कार से पहुंच सकते हैं. जबकि अल्मोड़ा के लिए नई दिल्ली और देहरादून से ट्रेन भी ले सकते हैं. अल्मोड़ा के लिए नज़दीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है.