" काशी का रंगमंच और भारतेंदु "
हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ• प्रभांशु ओझा जी द्वारा हिंदी साहित्य के स्तंभ को ऊंचा करने वाले लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र और काशी नगरी पर शोध के उपरांत उन्होंने" काशी का रंगमंच और भारतेंदु " नामक पुस्तक को लिखकर जिसे हंस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है, ने हिंदी साहित्य का लोहा मनवाया।
आज का यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,मल्टी परपज हाल में संचालित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खूबा जी, झारखंड के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस श्री कमल नयन चौबे जी, प्राचार्या प्रो• रमा जी, हिमांचल कैडर की आईपीएस इलमा अफरोज , अंबेडकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ• नितिन मलिक जी, हंसराज कॉलेज के प्रो• राजेश शर्मा जी
कार्यक्रम का संचालन कवियित्री एवम लेखक श्रीमती शशि पांडेय जी।