sambhavkumar
sambhavkumar

प्रोफेसर उमेश राय होंगे जम्मू कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के नये कुलपति

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर उमेश राय को जम्मू कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के दिन से तीन साल के लिए होगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मनोज सिन्हा ने रविवार को उनकी नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया।

प्रोफ़ेसर राय उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कोरमी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1980 में स्नातकोत्तर और 1986 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान में पीएचडी की है।

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1992 में डीयू के प्राणी विज्ञान विभाग में लेक्चरर के रूप में की। 1998 तक वह लेक्चरर और फिर 2006 तक रीडर रहे। वर्ष 2006 से वह प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा 2011 से 2016 तक डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक भी रहे हैं।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan