दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर उमेश राय को जम्मू कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के दिन से तीन साल के लिए होगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मनोज सिन्हा ने रविवार को उनकी नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया।
प्रोफ़ेसर राय उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कोरमी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1980 में स्नातकोत्तर और 1986 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान में पीएचडी की है।
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1992 में डीयू के प्राणी विज्ञान विभाग में लेक्चरर के रूप में की। 1998 तक वह लेक्चरर और फिर 2006 तक रीडर रहे। वर्ष 2006 से वह प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा 2011 से 2016 तक डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक भी रहे हैं।