sambhavkumar
sambhavkumar

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय ने कोरोना में माता-पिता खोने वाले छात्र-छात्राओं की फीस माफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कोरोना से माता-पिता दोनों को खोने वाले छात्र-छात्राओं की पूरी फीस माफ कर दी गई है। इसके अलावा हास्टल के शुल्क में 50 फीसद की छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की तरफ से इस आशय का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

हास्टल शुल्क में भी 50 प्रतिशत की रियायत
रजिस्‍ट्रार के नोटिफिकेशन के मुताबिक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में अध्ययनरत तमाम छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को खो दिया है। ऐसे में पूर्व में हुए निर्णयों के आधार पर इवि प्रशासन ने प्रवेश के आखिरी दौर में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। साथ ही हास्टल शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। यह लाभ केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा, जिनके सिर से कोरोना के चलते माता-पिता दोनों को साया छिन गया हो। माता-पिता में यदि किसी एक की मौत कोरोना से हुई है तो छात्र-छात्राएं इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे।

लाभ पाने के लिए यह करना होगा
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की पीआरओ डा. जया कपूर ने बताया कि छात्र-छात्राओं को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में एप्लीकेशन देना होगा। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति देनी होगी, जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि छात्र-छात्रा के माता-पिता दोनों की मृत्यु कोरोना से हुई है।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan