दिल्ली विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा. इस दौरान करीब 1.73 लाख छात्रों को डिजिटल डिग्री दी जाएगी. यह जानकारी विवि के अधिकारियों की ओर से दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि अभी स्नातक के छात्रों को डिजिटल डिग्री दी जाएगी. जबकि एक महीने बाद प्रिंटेट डिग्री दी जाएगी.
विश्वविद्यालय के डीन आरएस रावत के मुताबिक 2021 में स्नातक कर चुके सभी छात्रों को डिजिटल डिग्री मेल के जरिए दी जाएगी. हालांकि, विवि की तरफ से डिग्रियों को प्रिंट करने के लिए भेज दिया जाएगा. एक बार डिग्री प्रिंट होने के बाद छात्र संबंधित कॉलेज से मार्च के दूसरे सप्ताह से प्राप्त कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों की मानें तो इस वर्ष स्नातक और परास्नातक के 77500 छात्रों को डिग्री दिया जाएगा. वहीं, ओपन लर्निग से स्नातक की पढ़ाई कर रहे 91800 छात्रों और पीजी के 1126 छात्रों को अगले दो महीने में डिग्री बितरित कर दी जाएगी. इसके अलावा पीएचडी के 650 छात्रों को भी इसी वर्ष डिग्री दे दी जाएगी.