दिनांक 10 जनवरी 2022 को जाकिर हुसैन कालेज दिल्ली में एक ऑनलाइन ओपन माइक कार्यक्रम हुआ। जो एक काव्य प्रतियोगिता भी थी। जिसमे 100+ विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा। जिसमे से बहुत से विद्यार्थी चयनित किए गए ।
कार्यक्रम में विजेंद्र सर ने कन्वेयर का कार्य किया । जाकिर हुसैन कॉलेज के योगेश्वर सर ,सज्जन सर और नीलम मैम प्रतियोगिता के न्यायाधीस रहे । सभी ने स्वरचित भिन्न भिन्न कविताएं सुनाई । हिंदी भाषा के उत्थान के लिए ये एक बढ़ता कदम था। सभी विद्यार्थी अधिक उत्साहित थे। इस कार्यक्रम से हिंदी कविताओं के प्रति विद्यार्थियों की रुचि में और अधिक वृद्धि हुई। सभी विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न विषयो कविता पाठ किया। जिससे सभी को कुछ नया सीखने को भी मिला।
प्रतियोगिता में बुशारा मालिक ने प्रथम , महबूब ने द्वितीय और प्रीति सरफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनो को इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए प्रमाण पत्र मिला । शेष प्रतिभागियों के लिए भी प्रमाण पत्र दिए गए । कार्यक्रम बहुत अच्छे से सकुशल समाप्त हुआ।