श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में कॉलेज के हिंदी विभाग के द्वारा “वैश्विक हिंदी: स्थिति और संभावनाएं” के विषय में दिनाँक: 5 फरवरी 2022 को एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस वेबिनार में विश्व के विभिन्न देशों से हिंदी के विद्वान अपना विचार प्रस्तुत करने जा रहे हैं ।
इनमें स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख से डॉ. माइरेला ग्रेफ, जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज से सुश्री. साकुरा इशिकावा, बुल्गारिया की सोफिया यूनिवर्सिटी से प्रो. मिलेना ब्रातोइवा, अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से सुश्री भव्या सिंह तथा अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ही प्रो. ग्रैबिएला निकेलिएवा, शामिल हैं।इस संदर्भ मे विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर ऋचा मिश्र ने कहा कि सेमिनार के आयोजन का लक्ष्य विद्यार्थियों को उन विद्वानों से प्रत्यक्ष संवाद कराना है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के पठन-पाठन, अध्ययन विश्लेषण और शोध कार्यों से जुड़े हुए हैं।यह सेमिनार विद्यार्थियों में न सिर्फ उनकी भाषायी अभिरुचि को संवृद्ध करेगा, बल्कि इसके माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की व्यापक उपस्थिति और उसके व्यावसायिक परिप्रेक्ष्य को भी वे बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। इसलिए आप सभी इस अंतरराष्ट्रीय हिंदी वेबिनार में सादर आमंत्रित हैं।