sambhavkumar
sambhavkumar

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगी दो तरह की छात्रवृत्ति, क्या है शर्तें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2019-20 व 2020-21 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप और बुक स्कालरशिप दी जाएगी। इन दोनों छात्रवृत्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च तय की गई है।

एसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक, परास्नातक, एलएलबी एवं प्रोफेशनल पाठयक्रमों के उन विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिन्होंने सत्र 2019-20 व 2020-21 में 60 अथवा इससे अधिक फीसद अंक प्राप्त किया हो।

चयनित हर छात्र-छात्रा को दिए जाएंगे पांच-पांच हजार रुपये
छात्रवृत्ति के लिए चयनित हर छात्र-छात्रा को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रो. सिंह ने बताया कि मेरिट स्कालरशिप उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिन्होंने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया हो। साथ ही वह सरकार की कोई भी छात्रवृत्ति का लाभार्थी न हो।

गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने, इसके लिए बुक स्कालरशिप
इसके अलावा इवि में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने। इसके लिए बुक स्कालरशिप दी जाएगी। इवि में दाखिला लेने वाले गरीब विद्यार्थियों को फीस रसीद व अन्य प्रवेश संबंधी अभिलेखों के साथ आवेदन करना होगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह ने बताया कि किताब के लिए दो लाख रुपये का बजट है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी। इस लिहाज से दो सत्रों के छात्रों से आवेदन मांगा गया है।

संबंधित खबरें

और ख़बरें पढें

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan