बुन्देलखण्ड
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पं घनाराम हरीराम पी.जी. कॉलेज में 28 दिसंबर दिन मंगलवार को यह सांस्कृतिक मेला 2021का शुभारम्भ किया गया था, यह सांस्कृतिक मेला लगातार 3 दिन तक चला इस सांस्कृतिक मेले मे विभिन्न प्रकार के खेल अयोजित किए गये, 28/12/2021 को प्रातः 10बजे से बालीवाल,कबड्डी जैसे खेलो का शुभारंभ हुआ और शाम 5 बजे तक चला जिसमे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी़ सख्या मे इस खेल मे भाग लिया, फिर 29/12/21 को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कवि सम्मेलन एंव मुशायरा का अयोजन किया गया और 30/12/21 का इस मेले का समापन का दिन था उस दिन प्रतियोगिता में भाग लिये हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सामारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका निरंजन (I.A.S) (जिला अधिकारी जनपद जालौन) उपस्थित रही।
इस खेल एंव सांस्कतिक मेला का अयोजन हर साल किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य पं धनाराम और भगवती देवी की याद मे अयोजित किया जाता है इस सामारोह का शीर्षक भी रखा गया "काक्का की याद में"और उन्हे श्रद्धांजलि भी दी जाती है, हर साल की तरह इस साल भी सामारोह के अखिरी दिन पं धनाराम और भगवती देवी को श्रद्धांजलि देकर इस मेले का समापन किया गया।