sambhavkumar
sambhavkumar
badhi-do

फिल्म रिव्यू - इस कूचा-ओ-बाज़ार में ‘गंगूबाई’ के कितने खरीदार…?

  • पर्दे पर :25 फ़रवरी 2022
  • डायरेक्टर :संजय लीला भंसाली
  • कलाकार:आलिया भट्ट, शांतनु महेश्वर, अजय देवगन, विजय राज

कमाठीपुरा-मुंबई का बदनाम मोहल्ला। अपने प्रेमी रमणीक के हाथों बिक कर यहां पहुंची गंगा ने एक दिन गंगूबाई बन कर पूरे कमाठीपुरा पर राज किया। वह यहां की औरतों और बच्चों के हक के लिए लड़ी और वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्जा दिलाने की मांग लेकर प्रधानमंत्री तक से जा मिली।

gangubai

मुंबई अंडरवर्ल्ड पर कई किताबें लिख चुके हुसैन एस. ज़ैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ बताती है कि गंगा को उसका पति यहां बेच गया था। माफिया डॉन करीम लाला से इंसाफ मांगने पहुंची गंगू को उसने बहन बनाया और उसका रुतबा बढ़ता चला गया। गंगूबाई कोठेवाली के तौर पर मशहूर होकर उसने कमाठीपुरा में लाला का शराब और ड्रग्स का धंधा संभाला और साथ ही साथ वहां की औरतों व बच्चों के हक में आवाज उठाते-उठाते हुए एक दिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी मिली।

gangubai

सुनने में मजबूत और दिलचस्प लगती इस कहानी को पर्दे पर उतारते समय संजय लीला भंसाली और उत्कृषिणी वशिष्ठ ने दिलचस्प बनाए रखने की कोशिशें तो खूब कीं लेकिन ये दोनों इसे मजबूत बनाए रखने में नाकाम रहे हैं। सिनेमा के लिए ज़रूरी माने जाने वाले तत्वों में से नाटकीयता और घटनाएं इसमें भरपूर हैं लेकिन लेखक घटनाओं को विश्वसनीय नहीं बना पाए और नाटकीयता इतनी भर दी कि वह हावी होकर खिझाने लगती है। बड़ी गलती यह भी है कि यह फिल्म अपने किरदारों को डट कर खड़ा होने का सहारा नहीं दे पाती। उदाहरण देखिए-कोठे पर तमाम लड़कियां हैं लेकिन गंगू में न जाने किस बात की अकड़ है। करीम (फिल्म में रहीम) लाला से मिलने के बाद उसका रुआब बढ़ता है मगर पुलिस वाले, स्कूल वाले और विरोधी रज़िया जब चाहे उसे धमका कर चले जाते हैं। साफ लगता है कि उसका यह रुतबा, रुआब खोखला है। उसके कृत्यों से नहीं झलकता कि वह मजबूत औरत है जबकि उसके डायलॉग यही बताते हैं। वह कमाठीपुरा की औरतों, बच्चों के लिए कुछ करना चाहती है, लेकिन उसका यह ‘करना’ दिखावा ज़्यादा लगता है। आज़ाद मैदान का उसका भाषण सुन कर लोग हंसते हैं तो लगता नहीं है कि वहां नारी अधिकारों के लिए जुटे हुए लोग बैठे हैं। करीम लाला जैसे डॉन को भी यह फिल्म उतना ताकतवर नहीं दिखा पाती, जितना वह असल में था। वहीं रज़िया बाई का तो पूरा किरदार ही ‘फिल्मी’ लगता है।

gangubai

दरअसल इस फिल्म को बनाते समय निर्देशक संजय लीला भंसाली ने जितना ध्यान करोड़ों रुपए का सैट खड़ा करने और प्रकाश कपाड़िया व उत्कृषिणी के संवादों को बुलवाने में लगाया उसका आधा भी अगर वह किरदारों को खड़ा करने और उनसे जुड़ी बातों को फैला कर दिखाने में लगाते तो यह एक मन छू लेने वाली फिल्म हो सकती थी। फिल्म का मात्र एक सीन कायदे से बुना गया है जिसमें एक लड़की गंगू से अपने पिता को चिट्ठी लिखवा रही है और सारी लड़कियां एक-एक कर अपने दिल की बात बोलने लगती हैं। लगता है कि इस बाज़ार में सबकी एक ही दशा है, एक ही व्यथा।

gangubai

अब आते हैं फिल्म की सबसे बड़ी कमी पर और वह है इस किरदार के लिए आलिया भट्ट का चुनाव। नहीं-नहीं, आलिया ने बहुत अच्छा काम किया है, बहुत ही अच्छा। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वह गंगूबाई के कद को नहीं छू पातीं क्योंकि न तो उनका मासूम चेहरा और न ही उनकी बॉडी लेंग्युएज उन्हें इस किरदार से मेल कराने देती हैं। सिर्फ अकड़ कर चलने, फैल कर बैठने और जबड़े को जकड़ कर संवाद बोलने भर से कोई अदाकारा माफिया क्वीन नहीं हो जाती। फिल्म के एक गाने में हुमा कुरैशी को देख कर ख्याल आता है कि गंगूबाई का यह रोल हुमा को मिला होता तो बेहतर था। रज़िया के रूप में विजय राज़ अद्भुत लगे हैं लेकिन दिक्कत वही कि किरदार बनाया है तो जम कर दिखाओ तो सही। बाकी कलाकारों में सीमा पाहवा, इंदिरा तिवारी, जिम सरभ भरपूर जंचते हैं, शांतनु महेश्वरी भी। अजय देवगन तक ने निराश किया है तो गलती उनकी नहीं भंसाली की ज्यादा है।

gangubai

भव्य सैट बनाना भंसाली का शौक है। लेकिन शौक हद से बढ़ जाए तो वह कमज़ोरी बन जाता है। ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ के बाद इस फिल्म के सैट भी फिल्म को सहारा देने की बजाय उसे बनावटी बनाते हैं। हां, फिल्म के गाने बढ़िया हैं और बतौर संगीतकार भंसाली प्रभाव छोड़ते हैं। उन्हें अब दूसरे फिल्मकारों के लिए संगीत बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए। एडिटिंग कुछ ज्यादा ही कसी हुई है, झटके देती है। कैमरा वर्क तो भंसाली के यहां उम्दा होता ही है।

gangubai

यह फिल्म दरअसल दर्शक से जुड़ नहीं पाती। कमाठीपुरा जैसे इलाके में होने वाले इलैक्शन में भला हमारी क्या दिलचस्पी हो सकती है? गंगू को हम समाजसेविका मानें या तस्कर? उसे वक्त की मारी समझें या अकड़ से भरी? उसे हमारी सहानुभूति चाहिए या दुत्कार? बाकी के किरदारों को हम किस नज़र से देखें, यह भी फिल्म स्पष्ट नहीं करती। फिल्म का अचानक से आया अंत हमें ठग लेता है। आखिर क्या संदेश, मनोरंजन, पीड़ा, संवेदना, हंसी, चुभन लेकर हम थिएटर से बाहर निकलें, भंसाली हमें बता नहीं पाते। उनके मन की यह कन्फ्यूज़न हमें भी कन्फ्यूज़ करती है। और जब ऐसा होता है तो वह फिल्म अलग-अलग लोगों की निजी पसंद-नापसंद का शिकार होकर किसी को बहुत अच्छी तो किसी को बहुत खराब लगती है। सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म के साथ भी यही होने वाला है।

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan