TODAY'S QUIZऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?
For InternshipCALL - 9205867927

रिव्यू-तालीम और तालिबान के बीच अटकी ‘गुल मकई’

और कैंपस न्यूज़

  • पर्दे पर :31 जनवरी, 2020
  • डायरेक्टर :अमजद खान
  • कहानी :भास्वती चक्रबर्ती
  • संगीत :अमजद खान, अमर मोहिले
  • कलाकार:रीम शैख़, अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता,आरिफ, मुकेश ऋषि, अभिमन्यु सिंह, पंकज त्रिपाठी

15 साल की मलाला अपने पिता से पूछती है-‘तालिबान की आखिर स्कूल से क्या दुश्मनी है?’ जवाब मिलता है-‘क्योंकि जो शिक्षित होते हैं, उन्हें फिर जिहाद या गलत हदीस (सीख) की तरफ ले जाना नामुमकिन होता है।’

पाकिस्तान के तालिबानी प्रभुत्व वाले इलाके स्वात में एक स्कूल चलाने वाले जियाउद्दीन यूसुफजई के घर जन्मी मलाला ने अपने पिता की संगत में रहते हुए कम उम्र में ही यह समझ लिया था कि शिक्षा से बड़ा हथियार कोई नहीं होता। तालिबानियों को स्कूल तोड़ते और टीचरों को मारते देखने के बावजूद मलाला ने अपने पिता के साथ मिल कर इन लोगों के खिलाफ और बच्चियों को तालीम देने के समर्थन में आवाज उठाई। बी.बी.सी. के लिए ‘गुल मकई’ के छद्म नाम से ब्लॉग लिखे और पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल करते हुए आखिर नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित भी हुईं। यह फिल्म मलाला के इसी संघर्ष को करीब से दिखाने के लिए बनाई गई है लेकिन दिक्कत यह है कि यह मलाला के संघर्ष से ज्यादा स्वात के हालात पर फोकस करती है और इसीलिए अपने मूल उद्देश्य से भटकी हुई एक औसत फिल्म में तब्दील होकर रह जाती है।

स्वात में तालिबानी जुल्मों के सामने वहां की सरकार और आर्मी तक लाचार है। आम लोग या तो वहां से पलायन कर चुके हैं या फिर तालिबानी अत्याचार सहने पर मजबूर हैं। ऐसे में लड़कियों की तालीम की बात करती मलाला को गोली भी लगती है। फिल्म का पहला सीन यही है। लगता है कि इसके बाद मलाला के यहां तक पहुंचने के संघर्ष को बारीकी से दिखाया जाएगा। लेकिन फ्लैशबैक में फिल्म भटक जाती है। स्वात में बढ़ते तालिबानियों के अत्याचार, बच्चों-नौजवानों को फुसला कर जिहाद के रास्ते पर ले जाने, आर्मी का उन पर वार, मीडिया में उठती आवाजों के बीच मलाला की भूमिका सिर्फ एक आम किशोरी-सी ही दिखाई गई है। फिल्म के अंत में मलाला पर गोली चलती है और उसके बाद बैकग्राउंड से आते नैरेशन के बाद फिल्म खत्म हो जाती है जबकि कायदे से मलाला के बारे में दुनिया को पता ही इस हादसे के बाद चला था। इसके बाद ही मलाला से कुछ विवाद भी जुड़े थे। फिल्म देख कर लगता है कि बस, मलाला के मलाला बनने की शुरूआत तक दिखाना ही फिल्मकार का मकसद था।

भास्वती चक्रवर्ती का लेखन मलाला के जीवन के असल संघर्ष पर फोकस करता तो फिल्म ज्यादा दमदार बन सकती थी। अमजद खान का निर्देशन भी हल्का ही है। खूबसूरत लोकेशंस की वजह से दृश्य अच्छे तो लगते हैं लेकिन कसी हुई स्क्रिप्ट और सधे हुए निर्देशन के अभाव में ये प्रभावी नहीं बन पाते। संवाद भी बस दो-एक जगह ही असर छोड़ते हैं। किरदारों को मजबूती से खड़ा नहीं किया गया और इसी वजह से मलाला के रोल में रीम शेख प्यारी लगने के बावजूद आपको उद्वेलित नहीं कर पाती हैं और अतुल कुलकर्णी या दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी औसत महसूस होते हैं। मुकेश ऋषि, पंकज झा, कमलेश गिल, अभिमन्यु सिंह, आरिफ ज़कारिया और स्वर्गीय ओम पुरी जैसे कलाकारों का भी भरपूर इस्तेमाल नहीं हो पाया है। पंकज त्रिपाठी, शारिब हाशमी कब आकर चले जाते हैं, पता ही नहीं चलता। फिल्म की लंबाई अखरती है और इसका डॉक्यूमैंट्री नुमा सफर खटकता है। गाने बैकग्राउंड में हैं और बेअसर हैं। दरअसल यह पूरी फिल्म ही कुछ खास असर नहीं छोड़ पाती है। एक बेहद उम्दा विषय को सस्ते में निबटाती है यह फिल्म।

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • A13 अप्रैल 2017
  • B15 मार्च 2017
  • C15 अगस्त 2017
  • Dकोई नहीं
Congratulations, आपका उत्तर सही है।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
आपका उत्तर गलत है। फिर से प्रयास करें।
सहीगलत

नौकरी

और ख़बरें पढें
samsamyiksrijan